बागपत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह संपन्न होने के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित कलेक्ट परिसर में आयोजित इस समारोह में नवविवाहित जोड़ों, उनके परिजनों और मेहमानों के लिए की गई व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। डीएम अस्मिता लाल ने विशेष रूप से भोजन वितरण केंद्र, किचन एरिया और पीने के पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रतिभागी को भोजन या अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए प्रतीक्षा न करनी पड़े। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, मात्रा और स्वच्छता मानकों की जांच की। संबंधित कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने जोर दिया कि ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग दूर-दराज से आते हैं और उनके लिए समय पर उपयुक्त सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक कार्यक्रम समरसता और सहयोग की मिसाल होते हैं, इसलिए व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने यह भी सुनिश्चित किया कि भोजन बनाने और परोसने वाले स्थानों पर साफ-सफाई पूरी तरह बनाए रखी जाए। साथ ही, पीने के पानी की आपूर्ति भी सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। नवविवाहित जोड़ों और उनके परिजनों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी सुविधाएँ समय पर उपलब्ध थीं। निरीक्षण के अंत में, जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने समाज कल्याण विभाग सहित सभी सहयोगी टीमों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार समर्पण भाव से कार्य करने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/XlIy3rV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply