फर्रुखाबाद में सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा श्रीराम नगरिया मेला में एक माह की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने किया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ की अवधारणा के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। जिलाधिकारी ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसकी सराहना की। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं का लाभ उठाएं। प्रदर्शनी में बेटियों के सम्मान के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, युवाओं के सपनों को साकार करने वाली मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना और आमजन के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) जैसी चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, गरीबों के कल्याण हेतु अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना, स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने वाली ‘स्टार्ट इन यूपी’, मातृ शक्ति की शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान के लिए ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को भी प्रदर्शित किया गया।
गौवंशों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना, गरीबों के कल्याण को समर्पित ‘डबल इंजन की सरकार’ की प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना और मनरेगा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसी प्रकार, ‘हुनर को सम्मान, मिली नई पहचान’ के तहत एक जनपद एक उत्पाद योजना, सशक्त पंचायत, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना, वृद्धा आश्रम, स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, महिलाओं के सम्मान के लिए उज्ज्वला योजना और डिजिटल प्रदेश स्मार्ट प्रदेश के तहत मेधावी छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण जैसे विषयों पर आधारित फ्लैक्स प्रदर्शित किए गए। जरूरतमंद गरीबों को छत प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ-साथ प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के विशाल नेटवर्क, सर्वाधिक एयरपोर्ट, डेटा सेंटर हब, डिफेंस कॉरिडोर, निवेश का सुरक्षित परिवेश और फर्रुखाबाद के विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य विकास अधिकारी, जिलाध्यक्ष भाजपा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी और अन्य लोगों व पत्रकारों ने भी किया।
https://ift.tt/mcejl3Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply