बलरामपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने शनिवार को तहसील बलरामपुर सदर सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में एसडीएम/ईआरओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान, डीएम जैन ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में लगे सभी कर्मचारियों के कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने सभी सुपरवाइजरों और बीएलओ को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और लगन से निभाने का निर्देश दिया। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि जिन बूथों पर मतदाताओं को गणना प्रपत्र नहीं मिले हैं, उन्हें तत्काल उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने बीएलओ से कहा कि वे प्रपत्र भरने में मतदाताओं की सहायता करें और भरे हुए प्रपत्रों को यथाशीघ्र एकत्र करें। साथ ही, बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया गया। उन्होंने एसडीएम को कम प्रगति वाले बीएलओ की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ कृष्ण कुमार मिश्रा और बीएलओ रामपाल वर्मा को बुके देकर सम्मानित किया। बीएलओ कृष्ण कुमार मिश्रा ने विधानसभा बलरामपुर के भाग संख्या 289 (प्राथमिक विद्यालय रतनपुर) में 60 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का बीएलओ ऐप पर डिजिटाइजेशन किया। इसी तरह, बीएलओ रामपाल वर्मा ने भाग संख्या 185 (प्राथमिक विद्यालय साद्दोपुर) में 55 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन करके बेहतर प्रदर्शन किया। बैठक में एसडीएम सदर हेमंत कुमार गुप्ता और खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/Adt2S6h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply