लखीमपुर खीरी में 1 जनवरी 2026 को नववर्ष के पहले दिन कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इसमें जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए सैकड़ों महिला एवं पुरुषों को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए कंबल दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह और एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
https://ift.tt/7bANRei
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply