औरैया, 4 दिसंबर 2025: जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने शासन द्वारा संचालित कार्यक्रमों और विभागीय दायित्वों के समयबद्ध निर्वहन पर जोर दिया। उन्होंने ये निर्देश जूम मीटिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR), डुप्लीकेट मतदाता कार्यक्रम और शासन के प्राथमिकता कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य विभागीय कार्यों और जन समस्याओं के निस्तारण को भी प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत मैपिंग के लंबित कार्य को बूथवार समीक्षा कर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। डॉ. त्रिपाठी ने यह भी कहा कि यदि किसी बूथ पर मृतक या स्थायी रूप से अन्यत्र निवास करने वाले मतदाताओं का डेटा निर्धारित प्रतिशत से अधिक पाया जाता है, तो उसकी गहनता से समीक्षा कर सही जानकारी प्राप्त की जाए, ताकि कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वादों के निस्तारण का कार्य भी लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण किया जाए, ताकि कोई भी वाद अधिक समय तक लंबित न रहे। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन से संबंधित मामलों का गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्षता के साथ समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा, जिससे संतुष्टि प्रतिशत में सुधार हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री कार्य को शीघ्रता से संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए।
https://ift.tt/BnPYvcQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply