कानपुर देहात के जिलाधिकारी कपिल सिंह ने मंगलवार को अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा की। कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को शासन से प्राप्त निर्देशों और बजट प्रावधानों की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अन्नपूर्णा भवनों के लिए भूमि चयन, उपलब्धता और संबंधित अभिलेखों की रिपोर्ट शीघ्र शासन को भेजने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि इससे परियोजना के क्रियान्वयन में कोई देरी नहीं होगी। जहां भूमि पहले से चिन्हित है, वहां के दस्तावेजों का सत्यापन कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अन्नपूर्णा भवन सीधे आम जनता से जुड़े महत्वपूर्ण हितकारी भवन हैं। इनके निर्माण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला पूर्ति अधिकारी अभिषेक कुरील ने बैठक में बताया कि जनपद की 150 दुकानों की वरिष्ठता सूची के आधार पर 24 अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के लिए बजट मिल चुका है। भूमि उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., समस्त उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी जूम के माध्यम से जुड़े। जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, सभी पूर्ति निरीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी बैठक स्थल पर उपस्थित रहे।
https://ift.tt/31d0OmE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply