मेरठ में बढ़ती ठंड और कोहरे के मद्देनजर, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने देर रात शहर के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर सो रहे बेघर लोगों को कंबल भी वितरित किए। उन्होंने रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से पूछा कि केयरटेकर पैसे तो नहीं मांग रहा, यदि मांगे तो इसकी तत्काल शिकायत करें। अधिकारियों की टीम ने तिरंगा गेट स्थित नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरा, बच्चा पार्क रैन बसेरा, भैंसाली बस अड्डा और सोहराब गेट बस अड्डे का दौरा किया। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने विशेष रूप से केयरटेकर से पूछा कि क्या वे रुकने वाले लोगों से पैसे तो नहीं मांग रहे हैं। उन्होंने रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। रैन बसेरों में ना रुके संदिग्ध, थानेदार चेक करें रजिस्टर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने केयरटेकर के रजिस्टर की जांच की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि रैन बसेरे में रुकने वाले सभी व्यक्तियों का पूरा डेटा दर्ज किया जाए और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को रुकने न दिया जाए। यदि कोई व्यक्ति जबरदस्ती करने का प्रयास करता है, तो तत्काल संबंधित थाने को सूचित किया जाए। निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति बिना दस्तावेज के रुका हुआ पाया गया, जिसका सत्यापन तुरंत कराया गया। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ है। मेरठ में भी कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है, जिसके चलते प्रशासन ने यह कदम उठाया। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं, लेकिन पूर्व में भी ऐसे निरीक्षणों के बाद व्यवस्थाओं के बिगड़ने की शिकायतें मिलती रही हैं। पहले भी रैन बसेरों में लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा गया है। प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि ये व्यवस्थाएं स्थायी रूप से बनी रहें।
https://ift.tt/hIHC0Qm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply