DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डीएम ने पूछा-आपके पड़ोसी कब से नहीं हैं यहां:चोट के बावजूद SIR को लेकर लोगों को जागरूक करने निकले कैबिनेट मंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) को लेकर भाजपाई एक्टिव हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पैर में चोट होने के बावजूद अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए निकले। न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की बल्कि डोर-टू-डोर अभियान के तहत लोगों के दरवाजे पर दस्तक दी। वहीं, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में जाकर अब्सेंड मतदाताओं के बारे में जानकारी हासिल की। घर का ताला बंद देख पड़ोसी से पूछा आपके पड़ोसी कब से नहीं हैं यहां? यहां पहुंचे डीएम
डीएम बीएलओ से अब्सेंट मतदाताओं की सूची तलब कर फतेहाबाद के मोहल्ला मिश्रान में अब्सेंट मतदाताओं दिए पते पर जांच के लिए खुद पहुंचे। यहां बूथ संख्या-310 पर रीना देवी, सावित्री, लक्ष्मी, चंद्रकला सहित अन्य को अब्सेंट की सूची में दर्ज किया गया है। मौके पर अब्सेंट मतदाताओं के पते के मकानों पर ताले लगे मिले। डीएम ने पड़ोसी मकानों की डोर बेल बजाई। पड़ोसी पवन दुबे निकले। डीएम ने उनसे पूछा-आपके पड़ोसी कब से नहीं रहते हैं यहां। पड़ोसी पवन दुबे ने बताया-ये सभी लोग किरायेदार थे, किराए पर रह रहे थे। पिछले साल ही ये परिवार यहां से छोड़ के जा चुका है। इस पर डीएम ने संबंधित बीएलओ को अब्सेंट मतदाताओं के पड़ोसियों के बयान दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए। एक्टिव हुई भाजपाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) को लेकर भाजपाई एक्टिव हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पैर में चोट होने के बावजूद अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए निकले। न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की बल्कि डोर-टू-डोर अभियान के तहत लोगों के दरवाजे पर दस्तक दी।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 100% स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के लिए मेगा प्लान तैयार किया है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र (दक्षिण विधानसभा) के सभी मंडलों में SIR के लिए मंडल पदाधिकारीयों के साथ पार्टी कार्यकर्ता और पार्षदों को जिम्मेदारी दी है।
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने शिवाजी मंडल में SIR के अंतर्गत मंडल के पदाधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीएलए 2 के साथ मतदाता सूची को लेकर घर-घर दस्तक दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया-आगामी चुनाव को देखते हुए SIR काफी महत्वपूर्ण है। पार्टी के सभी मंडल पदाधिकारी, पार्षद, पार्टी कार्यकर्ता वोटर लिस्ट के हर एक पन्ने से घर-घर संपर्क करें और देखें किसका SIR का फॉर्म नहीं आया है या अभी जमा नहीं हुआ है। उन्होंने पार्षदों से कहा-पार्षद अपने सभी बिल्डिंग पर मॉनिटरिंग करें और निरीक्षण के लिए क्षेत्र में रहे प्रत्येक मंडल के पदाधिकारी अपनी बिल्डिंग के बीएलए 2 के संपर्क में रहे। एक भी मतदाता छूट गया यानी SIR चक्र टूट गया कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में SIR के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। उनका कहना है-जैसे देश से पोलियो जैसी गंभीर बीमारी को भगाने के लिए विशेष रूप से हर बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाई गई थी, आज भारत पोलियो मुक्त है, इसी तरह से हमें SIR के 100% काम के लिए पोलियो वाले सिद्धांत को अपनाते हुए एक भी मतदाता छूट गया, यानी SIR का सुरक्षा चक्र टूट गया।


https://ift.tt/o5zgaIe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *