DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डीएम ने निराश्रित बच्चों के साथ मनाया बर्थडे:हापुड़ में रैन बसेरे के बाहर काटा केक, बांटी खुशियां

डीएम अभिषेक पांडेय ने देर रात रेलवे रोड स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम अभिषेक पांडेय ने बच्चे संग उसका जन्मदिन मनाया। जिस पर बच्चों और उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चों संग डीएम की मस्ती शुक्रवार की रात DM अभिषेक पांडेय अफसरों संग रेलवे रोड पर बने रैन बसेरे का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान डीएम अभिषेक पांडेय की नजर रैन बसेरे के बाहर मौजूद कुछ निराश्रित बच्चों पर पड़ी, जिनमें से एक बच्चे के हाथ में केक था। डीएम ने बच्चे से केक के बारे में पूछा, जिस पर बच्चे ने बताया कि आज उसका जन्मदिन है। यह सुनकर जिलाधिकारी ने तुरंत अधिकारियों को बुलाया और मौके पर ही बच्चे का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया। केक काटा गया और सभी बच्चों के साथ खुशियां बांटी गईं। डीएम की जमकर हो रही सराहना इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। बच्चों ने जिलाधिकारी के साथ सेल्फी भी ली। इस मानवीय पहल को देखकर रैन बसेरे के बाहर मौजूद राहगीर और आसपास के लोग भी भावुक हो गए। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने इस दौरान कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल निरीक्षण और कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति से जुड़ना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा तथा मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जन्मदिन के इस अनोखे आयोजन ने यह संदेश दिया कि छोटे प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ी खुशियां ला सकते हैं। देर रात हुई इस मानवीय पहल की शहर में खूब चर्चा हुई और लोगों ने जिलाधिकारी के इस कदम की सराहना की।


https://ift.tt/2ArEZLK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *