चंदौली के जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने नवीन मंडी स्थित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी समिति में स्थापित खाद्य विपणन, पीसीयू, यूपीएसएस, मंडी समिति और एफसीआई सहित कुल 12 केंद्रों पर धान खरीद की व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि अब तक इन सभी 12 केंद्रों पर 471 किसानों से 3305.81 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने सीमांत किसानों से अधिक से अधिक धान खरीदने के निर्देश दिए ताकि उन्हें पूरा लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्रय केंद्रों पर किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से गुणवत्तायुक्त धान की खरीद सुनिश्चित करने तथा धान कुटाई की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद जिलाधिकारी ने कांटे पर बाट रखवाकर तौल की जांच भी की। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने खरीदे गए धान का उठान न होने का कारण पूछा। मंडी सचिव ने बताया कि ट्रांसपोर्टर गिरीश सिंह द्वारा अभी तक गाड़ियां उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए मंडी सचिव का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने डिप्टी आरएमओ राघवेंद्र सिंह को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और तत्काल धान के उठान की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने केंद्रों पर पिछले पंद्रह दिनों में की गई खरीद की जांच करने का भी आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान एआर कोऑपरेटिव श्रीप्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/nogmsvb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply