देवरिया में शीतलहर और बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने देर रात शहर की सड़कों पर निकलकर रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने देवरिया बस स्टैंड और मेडिकल कॉलेज परिसर सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर स्थित रैन बसेरों में ठहरे जरूरतमंदों की स्थिति और उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क किनारे जल रहे अलावों का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रमुख चौराहों और मार्गों पर संकेतक बोर्ड, फ्लैक्स तथा बैनर लगाने के निर्देश दिए, ताकि जरूरतमंदों को रैन बसेरों तक पहुंचने में सुविधा हो। उन्होंने निराश्रित और जरूरतमंद व्यक्तियों के साथ-साथ बस चालकों, परिचालकों और कुली वर्ग के लिए पृथक रैन बसेरे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन से जुड़े श्रमिक रात में अधिक समय सड़कों पर रहते हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक ठहराव उपलब्ध कराना आवश्यक है। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर, जिलाधिकारी ने विशेष रूप से अलग और सुरक्षित रैन बसेरों की व्यवस्था करने पर बल दिया। उन्होंने साफ-सफाई, पर्याप्त कंबल, अलाव, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित रैन बसेरे में उन्होंने अलाव की व्यवस्था का विशेष रूप से निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, सुभाष चौक पर की गई अलाव व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से बातचीत कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीतलहर के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में ठंड से जूझने को मजबूर न हो, यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण करने और आवश्यकतानुसार व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जैनेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रामशंकर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी सदर श्रुति शर्मा, और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/1kp0HZF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply