सोनभद्र जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने राबर्ट्सगंज ब्लॉक के तेन्दू प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) प्रक्रिया का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने बी.एल.ओ. से विशेष पुनरीक्षण में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने इस कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। सिंह ने निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण और उनके डिजिटाइजेशन के कार्यों को निर्धारित समय-सारिणी के भीतर शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने समस्त ग्राम स्तरीय कार्मिकों, जैसे सफाई कर्मचारी, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, अमीन, लेखपाल और सहायक अध्यापक को बूथवार फार्म एकत्रित करने और डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने तेन्दू प्राथमिक विद्यालय के मतदाताओं के नाम फीडिंग, गणना प्रपत्रों के वितरण और एकत्रित करने संबंधी कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्ष 2025 की मतदाता सूची की 100 प्रतिशत मैपिंग पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि डिजिटाइजेशन का कार्य त्रुटिरहित हो सके। इस अवसर पर डी.सी. जी राम, रवीन्द्र वीर सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल सहित विद्यालय के अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
https://ift.tt/bvf8rjH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply