DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डीएम ​​​​​​​ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की:कानपुर देहात में धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्थाओं को दी चेतावनी

कानपुर देहात डीएम कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने धीमी प्रगति दिखा रही कार्यदायी संस्थाओं को कड़ी चेतावनी दी और सभी को निर्देशित किया कि काम समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। बैठक में बताया गया कि जनपद के कुल 843 गांवों में से अब तक 334 गांव ‘हर घर जल’ प्रमाणित हो चुके हैं, जबकि 250 गांव प्रमाणन प्रक्रिया में हैं। कुल 504 पेयजल योजनाओं में से 375 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 129 योजनाएं लंबित हैं। संस्था-वार प्रगति के अनुसार IHP प्राइवेट लिमिटेड: 122 में से 121 योजनाएं पूर्ण, GVPR: 186 में से 160 योजनाएं पूर्ण, VSA–SCL: 167 में से 75 योजनाएं पूर्ण, VTL: 29 में से 19 योजनाएं पूर्ण, ओवरहेड टैंक आधारित परियोजनाओं में केवल 144 कार्य पूरे हुए हैं। जबकि 360 योजनाएं लंबित हैं। जिलाधिकारी ने ओएचटी निर्माण और परीक्षण कार्य की दैनिक समीक्षा करने तथा तकनीकी या सामग्री संबंधी बाधाओं को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। वितरण लाइन बिछाने का कार्य संतोषजनक रहा। घर-घर नल कनेक्शन (FHTC) के तहत निर्धारित 2,65,476 कनेक्शनों में से 2,62,344 कनेक्शन पूरे हो चुके हैं। शेष 3,132 कनेक्शनों को पाइपलाइन उपलब्ध गांवों में जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शालिनी उत्तम, अधिशासी अभियंता जल निगम और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/40tSfpv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *