मऊ के घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र की विधानसभाओं में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। इन आरोपों पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सोशल साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट जारी कर दावों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि यह शिकायत तथ्यों पर आधारित नहीं है। जिलाधिकारी ने ‘एक्स’ पर दावा किया कि SIR प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू रूप से चल रही है। कई बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपना कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर चुके हैं। गणना प्रपत्रों के एकत्रण और डिजिटलाइजेशन का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल 9 दिसंबर को प्रकाशित होगा। इसके बाद दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी, जिनका नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सितंबर 2025 में 356-मऊ विधानसभा उपचुनाव की संभावनाओं को देखते हुए एक ‘स्पेशल समरी रिवीजन’ कार्यक्रम चलाया गया था। इसके तहत योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने और अयोग्य नामों को हटाने की प्रक्रिया पूरी की गई थी। इस प्रक्रिया का विवरण अक्टूबर में ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया गया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह ‘स्पेशल समरी रिवीजन’ प्रक्रिया वर्तमान SIR से पूरी तरह अलग है। वर्तमान SIR के तहत अभी तक किसी भी मतदाता का नाम नहीं काटा गया है।
https://ift.tt/H9FwUY8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply