कौशांबी जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने बुधवार को एन.आई.सी. सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान, अपेक्षित कार्यवाही और प्रगति न पाए जाने पर उन्होंने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी और सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण, एकत्र किए गए नमूनों, जब्ती की कार्यवाही, लाइसेंस निलंबन और लंबित वादों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सहायक आयुक्त, खाद्य को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक खाद्य सुरक्षा अधिकारी को लक्ष्य आवंटित करें और अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी कहा कि कार्यवाही योग्यता के आधार पर की जानी चाहिए और किसी भी व्यापारी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होंने न्यायालय में लंबित प्रकरणों पर प्रभावी पैरवी करने और मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक को प्रवर्तन कार्यों में और तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/x3z9VSG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply