महोबा जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई दो दिन पहले डीएम के निरीक्षण में सामने आई साफ-सफाई, व्यवस्थाओं और ड्यूटी सिस्टम की खामियों के बाद की गई। जांच टीम ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, वार्डों की स्थिति और भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना। टीम ने मरीजों से बातचीत कर उपचार, साफ-सफाई और सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। इस दौरान सीएमएस को अस्पताल परिसर, वार्डों और बगीचे की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मियों को रोस्टर के तहत नियमित रूप से तैनात किए जाने और लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती के संकेत भी दिए गए। निरीक्षण का नेतृत्व कर रहे एसडीएम आदेश सिंह सेंगर ने बताया कि पहले की तुलना में जिला अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार देखने को मिला है, जिस पर संतोष व्यक्त किया गया। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सुधार की प्रक्रिया को निरंतर बनाए रखना आवश्यक है। नवागत एसडीएम आदेश सिंह सेंगर ने जिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अवधेश कुमार और सीएमएस सुरेश कुमार के साथ करीब एक घंटे तक अस्पताल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन मंथन किया। बैठक में साफ-सफाई, मरीजों की सुविधा, स्टाफ की तैनाती और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। एसडीएम आदेश सिंह सेंगर ने कहा कि शासन की मंशा है कि आम जनमानस और मरीजों को जिला अस्पताल में हर संभव इलाज की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो और वार्डों में भर्ती होने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने विशेष रूप से सफाई कर्मियों को रोस्टर के अनुसार नियमित किए जाने पर जोर दिया।
https://ift.tt/nUpYMgr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply