डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला पेंशनर्स दिवस के अवसर पर जिला कोषागार द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित निस्तारण के लिए विभागीय समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित की गई थी। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त कार्मिकों के देयकों का भुगतान समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी या शिथिलता न बरतने पर जोर दिया और कहा कि पेंशनर्स के साथ सहानुभूतिपूर्ण एवं संवेदनशील व्यवहार आवश्यक है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नियमों के अंतर्गत उदारता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को कहा। कार्यशाला के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कुछ अध्यापकों ने लंबित भुगतान की समस्या उठाई। इस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र निस्तारण के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति का आश्वासन दिया। यह अधिकारी दोनों पक्षों को सुनकर नियमों के अनुरूप शिकायतों का समाधान करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 14 सेवानिवृत्त पेंशनर्स को सम्मानित किया। उन्हें माला पहनाकर और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सत्य नारायण, गौरी प्रसाद, रामरतन यादव, तुफैल अहमद और बृजभूषण सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यशाला का संचालन कोषाधिकारी (वित्त एवं लेखाधिकारी) अबरार अहमद ने किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी सेवानिवृत्त कार्मिकों के देयकों का भुगतान नियमानुसार एवं समयबद्ध किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी पेंशनर को कोई समस्या है, तो उसका समाधान नियमों के अंतर्गत कर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवीन गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी उपकोषाधिकारी जय प्रकाश दुबे, लेखाकार शमहेंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, आशीष सिंह, संतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कार्मिक एवं पेंशनर्स उपस्थित रहे।
https://ift.tt/AG2qXY5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply