हाथरस में जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने श्री दाऊजी महाराज मंदिर प्रांगण और किला खाई क्षेत्र का निरीक्षण किया। शनिवार को हुए इस निरीक्षण में अवैध अतिक्रमण की स्थिति का आकलन करने के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर की सुरक्षा, संरक्षण और उसके मूल स्वरूप को बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को मार्किंग पॉइंट निर्धारित कर सर्वे के माध्यम से सभी जानकारी जुटाकर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कार्ययोजना बनाने के लिए दिए निर्देश जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर और किला खाई क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, सांस्कृतिक संरक्षण तथा भक्तों के लिए सुगम परिक्रमा मार्ग विकसित करने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों, उपजिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को आपस में समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस समेत कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/d0oajfc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply