DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डीएम-एसपी ने गोला के रैन बसेरों की व्यवस्था देखी:यात्रियों के सुविधाओं का ख्याल रखने के निर्देश, मां अन्नपूर्णा रसोईं की तारीफ की

लखीमपुर खीरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शीतलहर से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है। इसी क्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने गोला गोकर्णनाथ में नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित स्थायी रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण निराश्रित और असहाय व्यक्तियों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। अधिकारियों ने त्रिलोक गिरी और नीलकंठ मैदान स्थित रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कंबल, बिस्तर, पेयजल, प्रकाश और साफ-सफाई की स्थिति की जांच की। साथ ही उपस्थिति पंजिकाओं का भी गहन अवलोकन कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। डीएम नागपाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी बेसहारा व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से उपलब्ध कराई जाएं। एसपी संकल्प शर्मा ने भी सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी नीलकंठ मैदान में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ के नेतृत्व में जनसहयोग से संचालित ‘मां अन्नपूर्णा रसोई’ भी पहुंचे। अध्यक्ष ने बताया कि यह रसोई पिछले दो वर्षों से जरूरतमंदों को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांग, निराश्रित महिला और मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए यहां निःशुल्क भोजन की व्यवस्था है। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन ग्रहण करते देख अधिकारियों ने इस मानवीय पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।


https://ift.tt/SRPvxhw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *