औरैया में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलाया जाए। अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि व्यवसाय और व्यापार में आने वाली समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेकर उनका स्थायी समाधान किया जाए। इसका उद्देश्य व्यापार में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने देना है। बैठक में निर्धारित बाजार बंदी दिवस पर सभी प्रतिष्ठानों द्वारा अनुपालन न किए जाने की शिकायत सामने आई। इस पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे बंदी दिवस का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। यदि किसी प्रतिष्ठान ने खोलने की अनुमति प्राप्त की है, तो ऐसे प्रकरणों की गहन समीक्षा के बाद ही स्वीकृति मान्य होगी, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ODOP) योजना की समीक्षा भी की। जनपद का उत्पाद ‘घी’ है, और इसकी प्रगति बढ़ाने के लिए सभी आढ़तियों और घी उत्पादकों के साथ एक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, जिन लाभार्थियों ने इस योजना के तहत टूल किट का लाभ लिया है, उनका परीक्षण करने को कहा गया कि वे घी उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं या नहीं। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों और उद्योग बंधुओं से सुरक्षा के मद्देनजर अपने प्रतिष्ठानों और घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि इससे किसी भी घटना के खुलासे में संरक्षित रिकॉर्ड की सहायता मिल सकेगी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अधिकारी दुर्गेश कुमार, जिला अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत औरैया, जिला बैंक समन्वयक, उद्यमी मित्र देवेश कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग ओमकार, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, उद्यमीगण और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/QtBKydb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply