मुजफ्फरनगर में बढ़ती ठंड और शीतलहर के मद्देनजर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रियता दिखाई है। देर रात उन्होंने तहसील सदर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों पर बने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में साफ-सफाई, शौचालयों की नियमित सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर व्यवस्थाएं अपेक्षित स्तर की हैं, लेकिन सुधार की गुंजाइश है। जिलाधिकारी ने कड़े लहजे में अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में कोई भी आगंतुक या निराश्रित व्यक्ति जमीन पर न सोए। इसके लिए तत्काल फोल्डिंग बेड, प्लंग, गद्दे, कंबल और अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि औचक निरीक्षण के दौरान कोई व्यक्ति जमीन पर सोता मिला, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि बढ़ती ठंड में सड़कों पर कोई भी व्यक्ति सोता हुआ न दिखे। ऐसे व्यक्तियों को तुरंत चिह्नित कर रैन बसेरों में पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरों में आश्रय ले रहे व्यक्तियों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को विशेष निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और शेल्टर होम के बाहर अलाव जलाने की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी की यह पहल शीतलहर से गरीबों और असहायों को बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री गजेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी की इस सक्रियता से जिला प्रशासन की ठंड से राहत कार्यों में गति आएगी और निराश्रितों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले में कोई भी व्यक्ति शीतलहर का शिकार न बने।
https://ift.tt/KMA1kS9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply