इटावा में मंगलवार रात डीएम आवास के बाहर एक बड़ा हादसा हो गया। मैदा से भरा एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए की मैदा जलकर राख हो गई, जबकि ट्रक का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना डीएम चौराहे पर हुई, जब ट्रक हाईवे की दिशा से शहर में प्रवेश कर रहा था। डिवाइडर से तेज टक्कर के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर डीएम आवास के पास सड़क पर पलट गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक की डीजल टंकी फट गई और कुछ ही पलों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा। धमाकों के साथ टायर फटने लगे, जिससे आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से कूदकर फरार हो गया। हालांकि, परिचालक सुमित (निवासी भिंड) केबिन में फंस गया था। मौके से गुजर रहे लोगों ने साहस दिखाते हुए उसे ट्रक से बाहर निकाला और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे उसकी जान बच सकी। देखें तस्वीरें… स्थानीय लोगों के अनुसार, फायर ब्रिगेड करीब 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची। डीएम आवास से सूचना दिए जाने के बाद रात लगभग 10 बजकर 10 मिनट पर दमकल वाहन पहुंचा। दमकल कर्मियों ने लगभग 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और सुरक्षा घेरा बनाए रखा। इस हादसे में ट्रक के साथ उसमें लदी लाखों रुपए की मैदा भी जलकर राख हो गई। दमकल कर्मी सुभाष चंद्र ने बताया कि डीजल फैलने की वजह से आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन टीम ने जोखिम उठाकर लपटों को नियंत्रित किया। आईटीबीपी कर्मी ने बताया कि आग और धमाकों के बीच स्थानीय लोगों की मदद से परिचालक को समय रहते बचा लिया गया, जिससे उसकी जान बच सकी।
https://ift.tt/H6Xm5cE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply