DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डीआईजी मेरठ रेंज हापुड़ में पुलिस व्यवस्थाओं को लिया जायजा:अनुशासन व त्वरित रिस्पांस पर जोर, कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के दिए टिप्स

हापुड़ में निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने समीक्षा, मॉक ड्रिल, बल की तैनाती, उपकरणों की उपलब्धता और पुलिस कर्मियों के अनुशासन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। निरीक्षण की शुरुआत परेड से हुई। जिसमें टोलीवार ड्रिल का अभ्यास कराया गया। यूपी-112, फायर सर्विस और डॉग स्क्वायड की टीमों ने फायर सेफ्टी, भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया।बेहतर टर्नआउट और उत्कृष्ट अनुशासन के लिए मुख्य आरक्षी पंकज तोमर, महिला मुख्य आरक्षी मीनू चौहान सहित कुल छह पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। समन्वय की कमी दूर करने के निर्देश डीआईजी ने क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, यूपी-112, शस्त्रागार, जीपी स्टोर, यातायात कार्यालय, मैस, बैरिक और आदेश कक्ष का गहन निरीक्षण किया।उन्होंने क्वार्टर गार्ड में आपातकालीन नंबरों की सूची अपडेट करने का निर्देश दिया। नियंत्रण कक्ष और रेडियो शाखा को किसी भी घटना पर कम समय में अधिकतम रिस्पांस सुनिश्चित करने के आदेश दिए।महिला संबंधी घटनाओं में पीआरवी, थाना पुलिस और चौकी इंचार्ज के बीच बेहतर समन्वय पर भी जोर दिया गया। भोजन की गुणवत्ता में सुधार हो परिवहन शाखा के निरीक्षण में डीआईजी ने वाहनों की मरम्मत, रखरखाव और तकनीकी कमियों की विस्तृत जांच की। उन्होंने क्यूआरटी में उच्च गुणवत्ता वाले वाहनों का उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। सीज़/जब्त वाहनों की नियमित और शीघ्र नीलामी कराने तथा वाहनों के आवंटन की दोबारा समीक्षा करने को भी कहा गया। शस्त्रागार में हथियारों और गोला-बारूद की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई।उन्होंने सभी थानों में उच्च गुणवत्ता के हेलमेट, डंडे, बॉडी प्रोटेक्टर, लाउड हेलर, टॉर्च, रस्से और बॉडी-वॉर्न कैमरे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मैस का निरीक्षण करते हुए डीआईजी ने भोजन की गुणवत्ता सुधारने और बैरिक व आवासीय परिसर में सफाई, पानी-बिजली व्यवस्था तथा भवनों की मरम्मत जल्द पूरी करने के आदेश दिए।। निरीक्षण के दौरान एसपी केजी सिंह, एएसपी विनीत भटनागर सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।


https://ift.tt/ZNLyEzQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *