कासगंज जिले के थाना ढोलना का सोमवार की देर शाम अलीगढ़ मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रभाकर चौधरी ने 15 दिसंबर वार्षिक निरीक्षण किया। थाने के निरीक्षण के दौरान DIG के साथ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा भी मौजूद रहीं। वहीं DIG के निरीक्षण से थाने के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आपको बतादे अलीगढ़ मंडल के DIG प्रभाकर चौधरी कासगंज पहुंचे। जंहा उन्होंने एसपी कासगंज अंकिता शर्मा के साथ मिलकर ढोलना थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने थाना ढोलना के कार्यालय, मिशन शक्ति केंद्र, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, मैस, बैरिक, महिला हेल्पडेस्क और पूरे थाना परिसर का गहनता से मुआयना किया। वहीं DIG प्रभाकर चौधरी ने थाना प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा को थाने के सभी अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। साथ ही, थाना परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। और कोहरे के मौसम में रात्रि की समय थाना क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/B04V6Cd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply