मिर्जापुर मंडल के डीआईजी आरपी सिंह ने भदोही का दौरा किया। उन्होंने पुलिस लाइन में आयोजित ग्राम प्रहरियों की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने 100 उत्कृष्ट ग्राम प्रहरियों को साइकिल, टॉर्च, लाठी और कंबल वितरित किए। डीआईजी ने ग्राम प्रहरियों से पुलिस को सहयोग देने का आह्वान किया और उनकी समस्याओं को भी सुना। सामान मिलने पर ग्राम प्रहरियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद डीआईजी आरपी सिंह ने ज्ञानपुर थाने के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया। उन्होंने महिला थाने में परिवार पैरामेट केंद्र का भी शुभारंभ किया। डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए सभी कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी और समस्त थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।
https://ift.tt/ACbSZ7g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply