अलीगढ़ मंडल के डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने मंगलवार को कासगंज का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बलवा और दंगों के दौरान हमला व बचाव की प्रक्रियाओं का पूर्वाभ्यास किया। यह मॉक ड्रिल एक घंटे से अधिक समय तक चली, जिसमें पुलिसकर्मियों ने बलवा नियंत्रण का गहन अभ्यास किया। अधिकारियों ने उन्हें बलवाइयों से निपटने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। एंटी-राइट्स कंट्रोल ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को आँसू गैस, रबर बुलेट और प्लास्टिक बुलेट के उपयोग का भी अभ्यास कराया गया। डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रत्येक थाना स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) और एक्शन मोबाइल टीम का गठन किया गया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बलवा होने की स्थिति में उनसे निपटने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। डीआईजी ने बलवा ड्रिल के पूरे घटनाक्रम का अवलोकन करने के बाद कहा कि यदि सभी पुलिसकर्मी इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, तो जनपद में कानून-व्यवस्था में कोई भी अवांछित तत्व बाधा नहीं डाल पाएगा। इस निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस लाइन्स परिसर में क्वार्टर गार्ड, एमटी अनुभाग, पुलिस चिकित्सालय, भोजनालय, आरओ प्लांट और बैरकों का भी दौरा किया। उन्होंने अनुशासन रजिस्टर और निलंबन रजिस्टर को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, पुलिस लाइन की मैगजीन में उपलब्ध कारतूसों और खोखा कारतूसों का भौतिक सत्यापन करवाने के भी निर्देश दिए गए। इसके बाद, डीआईजी ने पुलिस कार्यालय कासगंज पहुंचकर पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, विशेष जाँच प्रकोष्ठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ और डीसीआरबी सहित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। पुलिस कार्यालय की साफ-सफाई एवं पूरे प्रशासनिक भवन/परिसर का रखरखाव उच्चकोटि का पाया गया।
https://ift.tt/qZbOpRv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply