मेरठ में सड़क हादसों पर काबू पाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन नकेल’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान का नेतृत्व डीआईजी कलानिधि नैथानी कर रहे हैं, जिन्होंने रेंज के सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को तत्काल प्रभाव से योजना बनाने के आदेश जारी किए हैं। डीआईजी ने बताया कि लगातार यातायात नियमों की अनदेखी, अवैध पार्किंग, फर्जी नंबर प्लेट, बिना परमिट और तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम करेगी। इस अभियान के तहत सबसे बड़ी कार्रवाई उन वाहन चालकों पर होगी जिनके पांच से अधिक चालान लंबित हैं और उन्होंने अब तक जुर्माना नहीं भरा है। ऐसे वाहन चालकों को नोटिस भेजकर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 23 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिना नंबर या फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहन जब्त किए जाएंगे, जबकि बिना परमिट या फर्जी परमिट पर चलने वाले वाहनों को सीज किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार, रेड लाइट जंप करने और मोबाइल का प्रयोग करने वाले चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को क्रेन से उठाकर जब्त किया जाएगा। डीआईजी ने सभी टीएसआई स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में चार सदस्यीय क्यूआरटी टीम बनाने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि अभियान तेजी और सख्ती से आगे बढ़ सके। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कार्रवाई के दौरान सामान्य जनता को अनावश्यक परेशानी न हो और पुलिसकर्मी पूरी शालीनता व संयम के साथ चेकिंग करें।
https://ift.tt/QueVzdT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply