बलिया में पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह ने शनिवार शाम बलिया पहुंचकर पुलिस लाइन स्थित आर.डी. त्रिपाठी हॉल में मिशन शक्ति–5.0 की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई, सघन विवेचना और प्रभावी पैरवी के जरिए अभियुक्तों को सजा दिलाने पर जोर दिया। डीआईजी ने ग्रामों व वार्डों में महिला अधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, विभिन्न रजिस्टरों के सुव्यवस्थित संधारण, माफियाओं पर कठोर कार्रवाई, जनता से शालीन व्यवहार और थानों में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारी और मिशन शक्ति से जुड़े कर्मी मौजूद रहे।
https://ift.tt/hzAVqmS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply