प्रयागराज की कर्नलगंज पुलिस ने मकान मालिक पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उत्तराखंड के डिप्टी एडवोकेट जनरल (आपराधिक) की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोप है कि मकान मालिक पक्ष ने उनकी अनुपस्थिति में किराए के घर का ताला तोड़कर कीमती सामान गायब कर दिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के अनुसार, डिप्टी एजी केएस बोरा वर्तमान में उत्तराखंड हाई कोर्ट, नैनीताल में कार्यरत हैं। उनका परिवार प्रयागराज के कर्नलगंज स्थित एक किराए के कमरे (रूम नं. 405) में रहता था। परिवार 30 जून को नैनीताल गया था और जाते समय कमरे, रसोई तथा मुख्य द्वार पर ताले लगाए थे। 27 अगस्त को जब उनकी पत्नी माया बोरा प्रयागराज लौटीं, तो उन्होंने मुख्य दरवाजे पर लगा ताला बदला हुआ पाया। आरोप है कि पूछताछ करने पर मकान मालिक परिवार के सदस्य आशीष गोस्वामी, उनकी पत्नी अपर्णा और दो अन्य युवक मौके पर आ गए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए बताया कि किराएदार के सभी ताले तोड़कर अंदर रखा सामान हटा दिया गया है। केएस बोरा की पत्नी ने आरोप लगाया कि आशीष ने उन्हें कट्टा दिखाकर दोबारा आने पर गोली मार देने की धमकी दी, जिसके बाद वह डरकर वहां से चली गईं। पीड़ित के अनुसार, कमरे में उनकी गृहस्थी का सामान, दो कीमती पानी की मोटरें, कपड़े, ड्रेसिंग टेबल, रसोई का सामान, बच्चों की दवाएं, 83,000 रुपये नकद और बड़ी बेटी के विवाह में मिला दान-दहेज का सामान व आभूषण रखे थे। एक बक्से में 10 ग्राम सोने का हार, आधा तोला सोने के टप्स और दो जोड़ी चांदी की पाजेब भी थीं, जो अब गायब हैं। तहरीर में यह भी कहा गया है कि मकान मालिक के आसपास के सभी रिश्तेदार आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। वे न तो गवाही दे रहे हैं और न ही पीड़ित पक्ष को घर में प्रवेश करने दे रहे हैं। पीड़ित माया बोरा फिलहाल प्रयागराज में एक रिश्तेदार के यहां ठहरी हुई हैं। डिप्टी एजी केएस बोरा ने पुलिस से इस पूरे प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/EgNrztu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply