सीतापुर में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज सीतापुर पहुंचे। जहां खैराबाद टोल प्लाजा पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद डिप्टी सीएम सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में उन्होंने SIR के कार्य की समीक्षा की और अभियान को और तेज व प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कुंडी खटकाओ अभियान के तहत लोहरबाग वार्ड में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करने पहुंचेगें। वह क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करेंगे। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम बाद में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष के घर भी जाएंगे। जहां वह परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। जिले में उनके आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन और भाजपा संगठन सक्रिय दिखाई दे रहा है।
https://ift.tt/3iyR8X1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply