उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के ‘जिहाद’ संबंधी बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिहाद करने वालों को ऊपर वाला माफ नहीं करेगा। पाठक ने यह बात शनिवार को बाराबंकी जिले में भाजपा जिला कार्यालय पर एसआईआर को लेकर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। उपमुख्यमंत्री ने अपने बयान में जिहाद को भारत-पाकिस्तान बंटवारे के मुख्य सूत्रधार माने जाने वाले जिन्ना के कार्यों से जोड़ा। उन्होंने कहा कि जिन्ना ने क्या किया, यह सब जानते हैं। पाठक ने जिन्ना के अंतिम समय का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को ऊपर वाला माफ नहीं करेगा। बृजेश पाठक ने भारत की प्रगति का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि भारत ब्रह्मोस मिसाइल बना रहा है और डिजिटल लेनदेन में दुनिया में नंबर एक पर है। उन्होंने विकसित देशों की तुलना में भारत की कोरोना काल में टीकाकरण प्रक्रिया की भी सराहना की, जहां भारत ने कंप्यूटर पर पर्ची दी जबकि अन्य देश कागजी पर्ची का उपयोग कर रहे थे। जब उपमुख्यमंत्री से अखिलेश यादव के अयोध्या न जाकर बंगाल जाने संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अयोध्या जाएंगे भी नहीं। पाठक ने इसे वोटों के लिए तुष्टीकरण की राजनीति बताया। उन्होंने सवाल किया कि जब घर में गृह प्रवेश या शादी होती है, तो गणेश वंदना क्यों की जाती है और फेरे क्यों लिए जाते हैं। पाठक ने कहा कि इन लोगों को वहां जाकर पढ़ना चाहिए।
https://ift.tt/gvu0cHk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply