इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से शहर के सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से स्ट्रेचर, व्हीलचेयर और पल्स ऑक्सीमीटर वितरण समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि व्यापारी वर्ग सदैव समाज सेवा और दान कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। इसी वजह से उन्हें भामाशाह स्वरूप दानवीर की संज्ञा दी जाती है। उन्होंने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से निरंतर किए जा रहे मानवीय सेवा कार्यों की भी सराहना की। विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रामानंद कटियार, स्वास्थ्य विभाग लखनऊ मंडल के अपर निदेशक और वरिष्ठ आर्थोसर्जन डॉ. जीपी गुप्ता को भी स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सिविल की निदेशक डॉ. कजली गुप्ता और सीएमएस डॉ. डीसी पांडेय, बलरामपुर की निदेशक डॉ. कविता आर्या व सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, लोकबंधु की निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता भी सम्मानित हुईं। रेडक्रॉस सोसाइटी लखनऊ के चेयरमैन ओपी पाठक ने कहा कि समाज के निर्धन, असहाय, वृद्ध और दिव्यांगजनों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना एक महान सेवा कार्य है, जिससे मानवीय मूल्यों की सुदृढ़ता होती है। सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र ने कहा कि ऐसे सेवा कार्यक्रमों से समाज में सहयोग, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम में सोसाइटी के कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, जितेंद्र सिंह चौहान, माजिद अली, नफीस, रूपकुमार शर्मा, आलोक कुमार सक्सेना, सिद्धार्थ गुप्ता रहे।
https://ift.tt/4E6NerZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply