DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डिप्टी-सीएम केशव मौर्या ने किया सिक्स लेन ब्रिज का निरिक्षण:धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू को किया स्म्म्मानित

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मलाक हरहर से बेली चौराहे तक गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था एसपीएस कंस्ट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों से निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि सिक्स लेन ब्रिज का निर्माण कार्य मई 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की लगातार निगरानी करने को कहा। मीडिया से बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज में इनर रिंग रोड का निर्माण भी चल रहा है, जिससे शहर के विकास को गति मिलेगी और आवागमन और अधिक सुचारु होगा। उन्होंने बताया कि गंगा और यमुना नदियों पर कई नए पुल, आरओबी और फ्लाईओवर बनाए जा चुके हैं और सड़कों के चौड़ीकरण का काम भी किया गया है। इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद के साथ जिला पंचायत सभागार पहुंचे, जहां एशियन मिस मार्शल आर्ट प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद के सम्मान समारोह में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री ने खुशबू निषाद को पुष्पगुच्छ और शाल भेंट कर सम्मानित किया और उनकी उपलब्धि की सराहना की।


https://ift.tt/LEhfgd3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *