उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जौनपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। उन्हें आज वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) काशी प्रांत के 65वें अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन कार्यक्रम निरस्त होने के कारण उनका प्रस्तावित दौरा नहीं हो सका। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री करीब 3 घंटे 40 मिनट तक जिले में रहने वाले थे। उन्हें दोपहर 12:45 बजे पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से पहुंचना था, जिसके बाद निरीक्षण भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, मछलीशहर जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात प्रस्तावित थी। इसके अलावा दोपहर 1 बजे अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता, दोपहर 2 बजे डाक बंगले में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक तथा बाद में पत्रकारों से वार्ता का कार्यक्रम तय था। बताया गया है कि कार्यक्रम रद्द होने के चलते उपमुख्यमंत्री का पूरा शेड्यूल निरस्त कर दिया गया है। अधिवेशन में ABVP के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, भारतीय कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त और काशी प्रांत के संगठन मंत्री अभिलाष के शामिल होने का कार्यक्रम पूर्ववत था। दौरा रद्द होने की सूचना से प्रशासनिक व राजनीतिक हलकों में चर्चा बनी रही।
https://ift.tt/ufUwvoa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply