DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना:उन्नाव में कहा- वंदेमातरम बोलने का अधिकार नहीं, रामभक्तों पर गोली इनकी सरकार में चली थी

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को उन्नाव पहुंचे। जिला बीजेपी कार्यालय में जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सदर विधायक पंकज गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के बीच माल्यार्पण कर डिप्टी सीएम का अभिनंदन किया। बीजेपी कार्यालय में उपमुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान आगामी संगठनात्मक गतिविधियों, जनसंपर्क कार्यक्रमों और स्टेट इंडस्ट्रियल रीजन (SIR) परियोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि उन्नाव में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए SIR एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसे समय पर पूरा किया जाएगा। बैठक के बाद डिप्टी सीएम टिकरगढ़ी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया, जिसमें सड़क, स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं की समीक्षा शामिल थी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव को सही मायने में वंदेमातरम बोलने का अधिकार नहीं है। जो भारत माता का सम्मान नहीं करता, वह वंदेमातरम का अर्थ क्या समझेगा?” मौर्य ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना का एक साथ उल्लेख कर उनकी तुलना की थी, जो देश का अपमान है। उन्होंने यह भी कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तब उनकी सरकार ने आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने की कोशिश की थी, जबकि हाईकोर्ट में मुकदमा जारी रहा और कई दोषियों को फांसी की सजा हुई। केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर रामभक्तों पर गोली चलाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि अतीत में सपा सरकार ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी। इस दौरान उन्होंने सपा नेता आजम खान पर भी निशाना साधा। कहा “भारत माता को ‘डाईन’ कहने वाला नेता समाजवादी पार्टी में था। सपा असल में नमाजवादी पार्टी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव अयोध्या जाकर दर्शन नहीं करते, लेकिन मस्जिदों में चादर चढ़ाने जरूर जाते हैं। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा “कांग्रेस की दुर्दशा का कारण ही ऐसे बयान हैं। जनता उन्हें लगातार नकार रही है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी जमीन खो चुकी है और उसके नेताओं के बयान केवल भ्रम फैलाने वाले होते हैं। 2026 में बंगाल में भाजपा सरकार बनने का दावा डिप्टी सीएम ने पश्चिम बंगाल को लेकर बड़ा राजनीतिक दावा किया। उन्होंने कहा “2026 में बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। बंगाल बदलाव चाहता है और जनता ममता सरकार से त्रस्त है। बाबर के नाम पर टिप्पणी “देश स्वीकार नहीं करेगा बाबर के नाम पर बनी संरचनाओं को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा “देश में कोई भी बाबर के नाम पर ढांचा खड़ा करेगा, तो यह देश उसे स्वीकार नहीं करेगा। मस्जिद बनाना चाहे, हमें विरोध नहीं है, लेकिन बाबर के नाम पर कोई ढांचा खड़ा करेगा तो वह ढह जाएगा।” उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद के खिलाफ किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


https://ift.tt/5AWmjfa

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *