DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डिप्टी कलेक्टर के सामने मारपीट, प्रधान-पति समेत पांच पर FIR:फर्जी वोटों की जांच के दौरान हुआ था बवाल, 3 गिरफ्तार, लेखपाल का तबादला

संभल में मतदाता सूची की जांच के दौरान डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार की मौजूदगी में प्रधान पति और प्रधान प्रत्याशी के बीच मारपीट हो गई। इस मामले में प्रधान पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, जबकि पुलिस ने प्रधान पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह घटना जनपद संभल के थाना एवं ब्लॉक असमोली क्षेत्र के गांव विलालपत की है। बीते मंगलवार को ग्राम पंचायत सचिवालय कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर नीतू रानी और नायब तहसीलदार दीपक कुमार जुरैल के सामने फर्जी वोटों की जांच चल रही थी। इसी दौरान प्रधान पति मोहम्मद कमर और प्रधान प्रत्याशी आबिद के बीच गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर कुर्सियां चलीं और पथराव भी हुआ। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार को सचिवालय के अलग-अलग कमरों में छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना की सूचना मिलने के लगभग 25 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आबिद पुत्र शमशाद की शिकायत पर पुलिस ने कमर पुत्र फारूख, रफाजुल पुत्र मासूक उर्फ अन्नू, अय्यूब पुत्र मकसूद, जफरुल पुत्र जाफर, रिफाकत पुत्र रियासत और तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 191(3), 115(2), 118(1), 352, 351(3), 109(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि कमर, रफाजुल और जफरुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है। इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि कमर के खिलाफ तीन और जफरुल के खिलाफ दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। एसडीएम रामानुज ने बताया कि लेखपाल गुन्नू बाबू का तबादला कर दिया गया है। गौरतलब है कि थाना असमोली पुलिस ने 23 दिसंबर को लेखपाल गन्नू बाबू की शिकायत पर मतदाता सूची में शामिल 48 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। शिकायत के आधार पर जांच समिति ने पूरे मामले की जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें यह भी कहा गया था कि गांव में और भी फर्जी वोट हो सकते हैं, जिनकी जांच कराई जा सकती है।


https://ift.tt/Bh3lEay

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *