जिले में सरकारी राशन पाने वालों में 32941 लाभार्थी ऐसे सामने आए हैं जो कि कंपनी के डायेक्टर हैं। कार या पांच एकड़ जमीन के मालिक है या फिर 25 लाख से बिजनेस का टर्नओवर फाइल करने वाले हैं। यह वह लोग हैं, जिन्होंने गरीबों को दिया जाने वाला कोटे का राशन सालों तक सरकारी दाम में बिना पात्र रहते लिया है। पूर्ति विभाग ने सत्यापन कराकर इनकी सूची तैयार कर ली है। अब इनका नाम राशन कार्ड से काटने की तैयारी है।ॉ सत्यापन में हुआ खुलासा डीएसओ राकेश कुमार ने बताया कि विभाग ने जिले भर के राशन कार्डों में शामिल लाभार्थियों का आधार कार्ड के जरिए सत्यापन कराया है। सत्यापन में यह सामने आया है कि दो लोग ऐसे निकले हैं जो कि मीडियम मोटर व्हीकल के मालिक हैं। इसके अलावा 14520 लाभार्थी कार (एलएमवी), 3048 ऐसे किसान राशन पाते मिले हैं, जिनके पास पांच एकड़ से ज्यादा जमीन है। वहीं, 3036 लाभार्थी किसी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं। इसके अलावा 267 लोग ऐसे मिले हैं, जिनका जीएसटी नंबर के हिसाब से ग्रास टर्नओवर 25 लाख से ज्यादा है। राशन रुकेगा विभाग के अधिकारी बताते हैं कि सत्यापन में चिंहित किए गए अपात्र सालों से गरीबों के हिस्से का राशन कम दामों में लेते आ रहे थे। सत्यापन में इनके नाम सामने आने के बाद अब इनका राशन रोका जाएगा। जो लोग भी अपात्र हैं, उनका नाम राशन कार्ड से काटा जाएगा। नाम कटने के बाद उनके हिस्से का राशन नहीं मिल सकेगा। 28 लाख 33 हजार ले रहे राशन जिले के कुल शहरी क्षेत्र में राशन कार्ड की बात करें तो कुल चार लाख 56 हजार 939 कार्डों से 16 लाख 49 हजार 212 लाभार्थी राशन ले रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन लाख 34 हजार 324 राशन कार्डों से 11 लाख 84 हजार 665 लाभार्थी राशन ले रहे हैं। जिले भर में कुल 28 लाख 33 हजार 877 लाभार्थी हैं।
https://ift.tt/TtAw4GO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply