मेरठ के कंकरखेड़ा में रोहटा रोड सिंधावली गांव के चौक पर लगे डाक्टर भीमराव अंबेडकर के बोर्ड पर असामाजिक तत्वों द्वारा गुटखा थूके जाने के बाद बखेड़ा हो गया। गुस्साए लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए जाम लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग शांत हुए। तनाव को देखते हुए दो पुलिसकर्मी वहां तैनात किए गए हैं। पहले एक नजर विवाद पर मामला कंकरखेड़ा के सिंधावली गांव से जुड़ा है। गांव के प्रवेश द्वार पर जाटव चौक नाम का एक बोर्ड लगा है, जिस पर डाक्टर भीम राव अंबेडकर का चित्र भी बना है। सोमवार सुबह लोगों ने देखा कि बोर्ड पर किसी ने गुटखा थूका हुआ है। इसके बाद लोग एकत्र होते चले गए। उन्होंने डाक्टर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस पहले सूचना दी गई थी कि प्रतिमा पर थूक दिया गया लेकिन बाद में पता चला कि आक्रोश बोर्ड पर बनी डाक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर थूकने को लेकर बढ़ा है। एसएचओ कंकरखेड़ा विनय कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की। पुलिस के सामने ही लोगों ने जय भीम के नारे लगाने शुरु कर दिए। कुछ भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। जान बूझकर अपमान का आरोप पुलिस से बात करते हुए ग्रामीण निखिल, सुरेंद्र, सुमित ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया कृत्य है। पहले भी एक-दो बार ऐसा दिख चुका है लेकिन ग्रामीणों ने खुद साफ कर दिया लेकिन अब यह हरकत बढ़ गई है। बेहद बुरी स्थिति में यह बोर्ड पहुंच गया है। वह तब तक शांत नहीं होंगे, जब तक कि आरोपी पकड़े नहीं जाते। लोग तिरपाल बिछाकर वहीं पर बैठ गए। एक आरोपी की करी गई पहचान देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान कुछ युवकों ने एक आरोपी की पहचान उमर के रूप में कर दी। युवकों ने बताया कि उमर जान बूझकर इस बोर्ड पर थूककर गया है। पुलिस ने आरोपी के घर पर पुलिस भेजी लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद जाटव समाज के लोग वहीं धरना देकर बैठ गए। कई थानों का पुलिस बल बुलाया सरेआम डाक्टर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण धरने पर बैठ गए। वह मांग कर रहे है कि आरोपी को पकड़कर मौके पर लाया जाए और उससे ही यह बोर्ड साफ कराया जाए। जब तक वह नहीं पकड़ा जाता। वह नहीं शांत होंगे। स्थिति को देखते हुए वहां आस पास के थानों का फोर्स भी बुला लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस एसएचओ विनय कुमार ने बताया कि एक आरोपी का नाम उमर बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी जा रही है। पुष्टि होने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
https://ift.tt/dvtzIo0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply