फिरोजाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद थाना टूंडला निवासी सौरभ को 2 करोड़ 40 लाख 60 हजार रुपये के डाकघर गबन मामले में रविवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया था। जिला कारागार पहुंचते ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद रात को उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जेल परिसर में प्रवेश करते ही सौरभ को चक्कर आने और सीने में घबराहट की शिकायत हुई। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जेल प्रशासन ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया। बिना देरी किए, उसे उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए कड़ी सुरक्षा में सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों ने सौरभ का तत्काल इलाज शुरू किया। सूत्रों के अनुसार, उसकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने एहतियातन उसे निगरानी में रखा है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी टीबी की बीमारी से ग्रसित है, जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हुई। सौरभ पर डाकघर के खातों से 2 करोड़ 40 लाख 60 हजार रुपये की बड़ी धनराशि के गबन का आरोप है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए गए थे। अभियुक्त की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और जेल प्रशासन में सक्रियता बढ़ गई। ट्रॉमा सेंटर और जेल प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस व प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
https://ift.tt/CVNdZEf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply