बिधूना के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नया पुरवा गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 20 वर्षीय एक युवक ने पारिवारिक विवाद से नाराज होकर एक बेहद खतरनाक कदम उठा लिया। विकास पुत्र चंद्रभान नामक यह युवक गांव के पास से गुजर रही हाईटेंशन पावर ट्रांसमिशन लाइन के विशालकाय टावर पर चढ़ गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घंटों तक तनाव की स्थिति बनी रही। घटना की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण टावर के नीचे इकट्ठा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सुबह के समय टावर पर चढ़ा और वह कई घंटों तक ऊंचाई पर धातु की बीम पर बैठा रहा। लोगों के लाख चिल्लाने पर भी वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। उसकी इस हरकत से इलाके में बिजली कटौती और किसी भी अनहोनी की आशंका बनी हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, सूचना मिलते ही बेला थाना अध्यक्ष गंगा दास गौतम तत्काल भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले टावर के आसपास भीड़ को नियंत्रित किया और सुरक्षा घेरा बनवाया। पुलिस टीम ने युवक से बातचीत शुरू करने के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग किया और लगातार उसे समझाने का प्रयास किया। थाना अध्यक्ष, गंगा दास गौतम ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य युवक को सुरक्षित नीचे उतारना था। हमने उससे बार-बार बात की और उसे यह भरोसा दिलाया कि उसकी सभी समस्याओं का समाधान बातचीत से निकाला जाएगा।” घंटों की कड़ी मशक्कत और अथक प्रयासों के बाद, पुलिस की समझदारी काम आई। थाना अध्यक्ष और मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को यह भरोसा दिलाने में सफलता पाई कि उसके साथ कोई सख्ती नहीं की जाएगी। दोपहर बाद, आखिरकार युवक टावर से धीरे-धीरे नीचे उतरने को तैयार हुआ और उसे सकुशल उतार लिया गया। उसे किसी भी तरह की चोट नहीं आई है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ और काउंसलिंग के बाद विकास को उसके परिवार जनों को सौंप दिया है और उन्हें भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए उचित परामर्श दिया है। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ की सराहना की, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस मौके पर युवक की मां शिववती देवी, दादी राजेश्वरी, भाई चंद्रकेश राजपूत के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। दादी व मां ने गांव के ही एक परिवार पर आरोप लगाया कि वह उनके बच्चे पर छेड़खानी का गलत आरोप लगा जेल भिजवाने की धमकी दे रहे थे। टावर पर चढ़ने से पहले युवक ने पहले अपने कपड़े उतार कर नीचे रख दिए थे।
https://ift.tt/QpJPTx7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply