लखनऊ के पर्यटन को नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। डबल डेकर ई-बस के माध्यम से प्रस्तावित “लखनऊ दर्शन टूर” के सफल संचालन को लेकर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में 7 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले इस हेरिटेज टूर को लेकर रूट, समय-सारिणी, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक लखनऊ 02 जनवरी, 2026 को आयोजित बैठक में एमडी यूपी स्टेट टूरिज्म, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण, अपर नगर आयुक्त, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य डबल डेकर ई-बस के जरिए “लखनऊ दर्शन टूर” को सुचारु, सुरक्षित और पर्यटक अनुकूल बनाना रहा। प्रातः और सांय दो शिफ्टों में चलेगा टूर बैठक में एमडी यूपी स्टेट टूरिज्म ने जानकारी दी कि डबल डेकर ई-बस के माध्यम से लखनऊ दर्शन टूर दो शिफ्टों में संचालित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक चलेगी। इस टूर के जरिए पर्यटक शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हो सकेंगे। एक साथ 66 पर्यटक उठा सकेंगे सफर का लुत्फ डबल डेकर ई-बस में ड्राइवर सहित कुल 66 लोग एक साथ यात्रा कर सकेंगे। बस में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। टूर को पूरी तरह व्यवस्थित बनाने के लिए 3 जनवरी 2026 को डबल डेकर ई-बस का मॉक ट्रायल भी कराया जाएगा। अनुभवी गाइड और सुरक्षा पर रहेगा खास ध्यान मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने निर्देश दिए कि डबल डेकर ई-बस में अनुभवी गाइड की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि पर्यटकों को लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी मिल सके। साथ ही स्वच्छता, आपातकालीन सुरक्षा उपाय और यात्रियों की सुविधा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पिकअप-ड्रॉप पॉइंट पर रोशनी और पार्किंग के निर्देश मण्डलायुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम को निर्देश दिए कि आवासीय क्षेत्रों में बनाए जाने वाले पिकअप और ड्रॉप पॉइंट्स पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। चार्जिंग, पार्किंग और रखरखाव पर भी जोर यूपी स्टेट टूरिज्म को निर्देशित किया गया कि डबल डेकर ई-बस की उपलब्धता, चार्जिंग स्टेशन, पार्किंग व्यवस्था, चालक और किराया वसूली एजेंट की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियमों के अनुसार बसों का नियमित रखरखाव, फिटनेस प्रमाणन, प्रदूषण जांच और बीमा अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। पर्यटन के साथ पर्यावरण संरक्षण की पहल मण्डलायुक्त ने कहा कि “लखनऊ दर्शन टूर” न केवल राजधानी की पर्यटन क्षमता को मजबूती देगा, बल्कि यह ई-बस के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध ढंग से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि टूर के संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
https://ift.tt/0CNvo94
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply