देवरिया में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार विकसित भारत की संकल्पना को मजबूती से साकार कर रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कृषि मंत्री ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। शाही ने आगे बताया कि प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है, साथ ही गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। देवरिया जिले में अब तक 20 रैन बसेरे बनाए गए हैं और लगभग 6,000 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि ठंड के कारण किसी भी गरीब या बेसहारा व्यक्ति को परेशानी न हो। एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी जाति आधारित राजनीति में विश्वास नहीं करती। उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वसमाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और विकास, सुशासन तथा ‘सबका साथ–सबका विकास’ के सिद्धांत पर कार्य करती है। उन्होंने हाल में चर्चा में आई एक बैठक को पार्टी की विचारधारा के अनुरूप नहीं बताया। मंत्री ने यह भी बताया कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी मना रही है, जो एक सप्ताह तक चलेगी। राजधानी लखनऊ में विकसित ‘राष्ट्र प्रेरणा’ स्थल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। कृषि मंत्री शाही ने किसानों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार के लगातार प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की गई है। योगी सरकार में प्रदेश में 17 प्रतिशत कृषि वृद्धि दर्ज की गई है और गन्ना किसानों को 15 दिनों के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है।
https://ift.tt/NBd1Jyq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply