ललितपुर के गिरार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डगडगी गौशाला प्रकरण में आरोपी देवेंद्र कौशिक की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अहम निर्देश जारी किए हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने क्षेत्राधिकारी मड़ावरा से गौशाला में पशुओं की संख्या, क्षेत्रफल और क्षमता से संबंधित विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी को निर्धारित की गई है। प्रकरण के अनुसार, 21 नवंबर को डगडगी गौशाला में हुए विवाद के दौरान वीडियो बनाने वाले युवक देवेंद्र कौशिक के खिलाफ ग्राम प्रधान की तहरीर पर मारपीट एवं एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 25 नवंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। देवेंद्र कौशिक की जमानत याचिका पर 2 जनवरी को एससी/एसटी कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता और अपर जिला शासकीय अधिवक्ता द्वारा अपने-अपने पक्ष एवं साक्ष्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने विवेचक क्षेत्राधिकारी मड़ावरा को निर्देश दिए कि वे अपराध के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करें। रिपोर्ट में घटना की तिथि से पूर्व एवं बाद में गौशाला में मौजूद गायों/पशुओं की संख्या, गौशाला का कुल क्षेत्रफल तथा उसकी निर्धारित क्षमता का स्पष्ट विवरण शामिल किया जाना अनिवार्य होगा। न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया कि संबंधित अभिलेख एवं रजिस्टर 7 जनवरी को सुबह 10 बजे तक न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएं। उक्त जानकारी अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) संजीव लिटौरिया ने दी।
https://ift.tt/g9uFr31
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply