इटावा। थाना बढ़पुरा क्षेत्र के यमुना पुल तिराहे पर बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे ईको सवारों की कार को सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको कार पलटकर सड़क किनारे जा गिरी, जिससे उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को अंजाम देकर डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी और सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, UP 80 FM 8972 ईको कार से सवार राजवीर (30) पुत्र अमर सिंह निवासी लखीपूरा, थाना चित्राहाट आगरा, अपने चचेरे भाई रवि (28) पुत्र बदन सिंह, पत्नी उपासना (26), दो वर्षीय बेटी पल्लवी और भतीजे संदीप (22) पुत्र भूरे सिंह के साथ बाबरपुर, औरैया में बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे। सभी ईको कार से ग्वालियर बाईपास होते हुए वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी यमुना पुल तिराहे के पास पहुंची, उदी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार में सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बताया कि फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
https://ift.tt/v4PGVMW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply