DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डंपर-ऑटो टक्कर में तीन की मौत, पांच घायल:उन्नाव में अजगैन-मोहन रोड पर भीषण सड़क हादसा

उन्नाव। शनिवार सुबह अजगैन-मोहन रोड पर ग्राम धाराखेड़ा मजरा मकूर के पास भारत गैस एजेंसी के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 8:25 बजे तेज रफ्तार डंपर और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हुई। हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो अजगैन की ओर से आ रहा था और डंपर मोहन रोड की तरफ जा रहा था। अचानक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग सड़क पर जा गिरे। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को बचाने का प्रयास किया। मृतकों और घायलों की पहचान हादसे में मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है—रमाशंकर (45) पुत्र राजपाल, पीतांबर नगर, पुत्तीलाल (42) पुत्र रामनरेश, मद्दूखेड़ा, और एक अज्ञात व्यक्ति लगभग 30 वर्ष। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। घायलों में मोहम्मद आमीन (34) पुत्र जमील, राजेश कुमार पुत्र राजू प्रताप, लाला पुत्र रामचरन, विमलेश पुत्र बनवारी और संजय कुमार शामिल हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी हसनगंज अरविंद चौरसिया, थाना अजगैन पुलिस और पीआरवी 8023 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भेजा। गंभीर रूप से घायल मोहम्मद आमीन को जिला अस्पताल उन्नाव रेफर किया गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और क्षतिग्रस्त वाहन सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। डंपर चालक हादसे के बाद फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। हादसे की वजह और सुरक्षा की अपील पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।


https://ift.tt/3bLr4nQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *