DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ठाकुर विधायक जुटाने वाले रामवीर ने दिखाया ‘पावर शो’:वेस्ट UP के MLA-MLC संग नए स्टेट चीफ का वेलकम किया; क्षेत्रीय अध्यक्ष को भनक तक नहीं

कुंदरकी के BJP विधायक ठाकुर रामवीर सिंह फिर एक आयोजन को लेकर चर्चाओं में हैं। 23 दिसंबर की रात रामवीर ने लखनऊ के पांच सितारा होटल क्लार्क अवध में पार्टी के नए स्टेट चीफ पंकज चौधरी के लिए स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित कर फिर से शक्ति प्रदर्शन किया है। इस कार्यक्रम में वेस्ट यूपी के कई एमएलए, एमएलसी और रामवीर के तमाम करीबियों ने हिस्सा लिया। लेकिन निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और उनके करीबी इस आयोजन की पिक्चर से गायब थे। शायद रामवीर का मकसद था कि वो नए स्टेट चीफ को ये संदेश दें कि वो महज एक विधायक नहीं बल्कि वेस्ट यूपी के बड़े नेता हैं। बड़े आयोजन के जरिए रामवीर शायद ये मैसेज देने में कामयाब भी रहे। लेकिन उनके इस आयोजन ने वेस्ट यूपी भाजपा में घमासान मचा दिया है। इसकी बड़ी वजह ये है कि जिस आयोजन में पंकज चौधरी पहुंचे, उसे यह कहकर आयोजित किया गया कि ये वेलकम प्रोग्राम पश्चिम उत्तर प्रदेश (भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र) की ओर से है। लेकिन आयोजन में पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ही मौजूद नहीं थे। इतना ही नहीं पश्चिम की पूरी टीम कार्यक्रम से नदारद थी। जबकि कार्यक्रम के बैकड्रॉप में मोटे अक्षरों में लिखा था-पश्चिम उत्तर प्रदेश (पश्चिमी क्षेत्र) की ओर से नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का स्वागत एवं सम्मान समारोह। रामवीर मंच पर नहीं गए, आयोजक NRI, सह आयोजक रामवीर का करीबी करीब 4 महीना पहले लखनऊ के फाइव स्टार होटल में 40 ठाकुर विधायकों को इकट्ठा करके ‘कुटुम्ब-परिवार’ का आयोजन करने वाले रामवीर इस आयोजन के संयोजक खुद नहीं बने थे। लेकिन पूरा आयोजन उनके बेटे विक्की ठाकुर की देखरेख में हुआ। आयोजन को लेकर जितने भी होर्डिंग बैनर लगाए गए, उसमें सभी निवेदक रामवीर के अत्यंत करीबी हैं। ये सभी मुरादाबाद के रहने वाले हैं। हैरानी की बात ये है कि जिस कार्यक्रम का आयोजन बैकड्रॉप में भाजपा पश्चिमी क्षेत्र की ओर से दर्शाया गया है उसका संयोजक/आयोजक एक नॉन पॉलिटिकल आदमी चौधरी विनय कुमार को बनाया गया। विनय कुमार चौधरी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और अप्रवासी भारतीय (NRI) हैं। कार्यक्रम के सह संयोजक में सचिन चौधरी का नाम लिखा है। मुरादाबाद के रहने वाले सचिन चौधरी भाजपा युवा मोर्चा की वेस्ट यूपी यूनिट में महामंत्री हैं। सचिन की गिनती रामवीर के करीबियों और कृपा पात्रों में होती है। रामवीर को थैंक्स बोलकर पंकज चौधरी खुद बता गए आयोजक कौन
कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मीडिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी से कार्यक्रम पर रिएक्शन मांगा, तो उनके मुंह से पहला शब्द रामवीर का ही निकला। पंकज चौधरी ने 2 बार रामवीर को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम बहुत अच्छा था। इसके लिए सभी एमएलए, एमएलसी और नेताओं को इकट्ठा करने वाले रामवीर को धन्यवाद। प्रदेश अध्यक्ष के इस स्टेटमेंट से साफ कर दिया कि इस कार्यक्रम में बेशक रामवीर मंच पर न बैठे हों, लेकिन इसका आयोजन उन्होंने ही किया है। हालांकि रामवीर के सभी करीबियों की कार्यक्रम में मौजूदगी और भूपेंद्र व उनके करीबियों की गैरमौजूदगी पहले ही इसे साफ कर चुकी थी। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के स्टेटमेंट ने इसे और भी पुष्ट कर दिया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष को भनक तक नहीं लगी, भूपेंद्र के साथ हापुड़ में थे
23 दिसंबर को एक तरफ लखनऊ में पश्चिम क्षेत्र की मेजबानी के नाम पर नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह की तैयारियां चल रही थीं, तो दूसरी ओर पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया समेत वेस्ट की कमोबेश पूरी टीम इससे पूरी तरह अंजान थी। जिस पश्चिमी क्षेत्र के नाम पर लखनऊ के होटल में स्टेट चीफ की वेलकम पार्टी चल रही थी, उस पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के साथ 23 दिसंबर को हापुड़ में चौधरी चरण सिंह की जयंती मना रहे थे। उन्हें देर शाम लखनऊ के आयोजन की जानकारी हुई। खफा सिसोदिया ने केंद्रीय पदाधिकारियों तक पहुंचाई शिकायत पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि पश्चिमी क्षेत्र(वेस्ट यूपी) के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया को लखनऊ में रामवीर की मेजबानी में हुए आयोजन से बड़ा धक्का लगा है। सूत्र बताते हैं कि सिसोदिया को ये बात नागवार गुजरी कि पश्चिमी क्षेत्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन बगैर उनकी जानकारी के कैसे हो गया। पार्टी सूत्र बताते हैं कि इसे लेकर सिसोदिया ने नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र के कुछ पदाधिकारियों तक भी इस बात की शिकायत यह कहते हुए पहुंचाई है कि लखनऊ में हुआ आयोजन पार्टी प्रोटोकॉल के विपरीत है। यदि ऐसा कोई कार्यक्रम होना था, तो आयोजक वेस्ट यूपी अध्यक्ष को ही होना चाहिए था। इसके अलावा उसमें वेस्ट यूपी की संगठन की पूरी टीम भी मौजूद रहना चाहिए थी। मुरादाबाद से ठाकुर रामवीर सिंह के ये करीबी थे मौजूद
सचिन चौधरी पश्चिम युवा मोर्चा में महामंत्री, MLC डॉ. जयपाल व्यस्त, जसवीर सिंह, रामवीर का बेटा विक्की ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, अर्पित चौहान जिला महामंत्री युवा मोर्चा, केके मिश्रा, मेरठ के देवेंद्र चौधरी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, देवेश शर्मा बिलारी मेंबर,लोकदल नेता अनिल चौधरी का बेटा आलोक चौधरी, शराब कारोबारी चीकू चड्ढा उर्फ इंद्रजीत सिंह चड्ढा, संजय कट्टा, मनोज गुप्ता, निर्यातक राहुल सिंह, मास्टर ठाकुर रविंद्र पाल सिंह, गिरीश वर्मा आदि। वेस्ट से ये नेता थे मौजूद रमापति राम त्रिपाठी, एमएलसी मोहित बेनीवाल, विधायक राजीव तरारा, विधायक नहटौर ओम कुमार, पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट, हसनपुर विधायक, बड़े गुर्जर नेता वीरेंद्र सिंह सिरोही MLC, विधायक संजीव शर्मा,लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर। पेमेंट मुरादाबाद के एक ही निर्यातक ने किया सूत्रों का कहना है कि लखनऊ के पांच सितारा होटल में 10 अगस्त में हुए कुटुम्ब परिवार आयोजन और 23 दिसंबर की रात हुए नए स्टेट चीफ के स्वागत के कार्यक्रम का बिल मुरादाबाद के एक ही निर्यातक ने चुकाया है। दोनों आयोजनों का खर्च उठाने वाली मुरादाबाद की एक नामी एक्सपोर्टर फैमिली है। 28 को मेरठ आ रहे हैं पंकज चौधरी पंकज चौधरी का 28 दिसंबर को मेरठ आने का कार्यक्रम करीब-करीब फाइनल है। मेरठ में होने वाली मीटिंग में लखनऊ में हुए आयोजन का विषय एक मुद्दे के तौर पर उठ सकता है। भूपेंद्र चौधरी की गुडबुक में कभी नहीं रहा रामवीर का नाम
भूपेंद्र चौधरी और ठाकुर रामवीर सिंह, दोनों का गृह जनपद एक ही है। भूपेंद्र लंबे समय तक वेस्ट यूपी के पार्टी अध्यक्ष रहे हैं। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और 2-2 बार प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। भाजपा में भूपेंद्र का बड़ा और मजबूत कद है। लेकिन रामवीर ठाकुर कभी भी भूपेंद्र की गुडबुक में नहीं रहे। अब भूपेंद्र के प्रदेश अध्यक्ष से हटने के बाद रामवीर खुद को वेस्ट यूपी के बड़े नेता के रूप में स्थापित करने की कोशिशों में जुटे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि रामवीर के लखनऊ आयोजन को इसी नजरिए से देखना चाहिए। …………………. ये खबर भी पढ़ें… लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर 85 लाख की लूट, VIDEO:फिल्मी स्टाइल में ओवरटेक करके गिराया, तमंचा सटाकर बैग छीना हापुड़ में फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक से 85 लाख की लूट का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार दो बदमाश कारोबारी के मुनीम को ओवरटेक करते हैं। अपनी बाइक को उसकी बाइक से सटा देते हैं, फिर पीछे बैठा बदमाश उसका कॉलर पकड़ लेता है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/Rd8pyiP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *