फ्लैट बेचने समेत धोखाधड़ी कर लाखों की रकम हड़पने में जेल गए मुदस्सिर हुसैन पर अनवरगंज थाने में लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित ने आरोपी मां-बेटे व महिला मित्र समेत चार पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने आरोपियों पर संगठित गिरोह चलाकर लोगों को शिकार बनाने का आरोप लगाया है। कार बिकवा कर रखे 3.30 लाख दलेलपुरवा निवासी अब्दुल्ला शकील ने बताया कि पारिवारिक सदस्य मो. अहमद के जरिए मुदस्सिर हुसैन से जान पहचान हुई थी। दोनों को कई बार रुपए देकर मदद भी की। वापस मांगने पर मुदस्सिर ने अपनी मां शकीला व मित्र मिस्बा के खाते से कुछ रकम ऑनलाइन वापस की। यही नहीं साथ में व्यापार करने का झांसा दिया, सिविल खराब हाेने पर उसने लोन के लिए बैंक की चार चेक, आधार कार्ड व जरूरी दस्तावेज ले लिए। फिर एक दिन रुपए की जरूरत बताकर कार लखनऊ में अपने दोस्त हिमांशु के पास गिरवी रखवाकर 20 हजार रुपए दिए, जबकि 3.30 लाख रुपए मुदस्सिर ने अपने पास रख लिए। जिसका ब्याज कई महीने तक दिया। पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद दर्ज हुई एफआईआर पैसे न होने पर जब ब्याज देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी, उसकी मां व महिला मित्र लगातार दबाव बनाकर रुपए की मांग कर प्रताड़ित कर रहे है, जबकि इन सब को पहले कई बार रुपए दे चुका हूं। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से शिकायत की। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि बेकनगंज निवासी शाकिर अली व फराह नाज द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के बाद आरोपी मुदस्सिर हुसैन को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं अब्दुला शकील की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर जांच में सामने आया है कि, आराेपी एक संगठित गिरोह चला रहा था। फरार आरोपियों की तलाश जारी विश्वास जीतने के बाद वह लोगों से धोखाधड़ी कर ठगी करता था। साथ ही रकम वापस मांगने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर दबाव बनाता था। फिलहाल, फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/gXzWyr8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply