DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ठंप में पानी डाला तो कैदी ने गाल चबाया:महोबा जेल में भिड़े कैदी, नहाते समय गैंगस्टर ने डाला था पानी

महोबा जिला उप जेल में नहाने के दौरान पानी के छींटे पड़ने पर दो कैदी आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि गैर इरादतन हत्या के आरोपी एक बंदी ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी का गाल दांतों से काटकर उसे घायल कर दिया। घायल कैदी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना महोबा जिला उपकारागार में हुई, जहां कड़ाके की ठंड के बीच पानी के छींटे पड़ने को लेकर कैदियों में विवाद हो गया। जेल प्रशासन इस घटना से सकते में है। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय कैदियों के नहाने के लिए लाइन लगी थी। इसी दौरान, वर्ष 2023 से धारा 307 और 308 (गैर इरादतन हत्या) के आरोप में बंद सिरसी खुर्द निवासी कैदी हरिओम तिवारी ने नहाने के लिए बैठे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी कमलेश पर पानी डाल दिया। भीषण ठंड में अचानक पानी गिरने से कमलेश को गुस्सा आ गया और उसने विरोध किया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। जेल के भीतर हो रही इस झड़प को देखकर अन्य कैदियों में हड़कंप मच गया। इसी बीच, आरोपी हरिओम ने कमलेश के गाल को अपने दांतों से बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया। गाल से खून बहता देख सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और दोनों को अलग किया। घायल बंदी कमलेश को तत्काल जेल एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।


https://ift.tt/Aa1THqu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *