रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन ने सरकारी विद्यालयों में सबकी सर्दी 4.0 अभियान चलाया। इस पहल के तहत, विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए गर्मी कपड़े वितरित किए गए। इसका उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना और उनकी शिक्षा में बाधा न आने देना था। अभियान में फाउंडेशन की टीम से वैभव राठौर, श्रेया कुशवाहा, नंदिश गुप्ता, रिया मिश्रा, खुशी महेश्वरी, प्रियंशी और रूबी शामिल थे। टीम के सदस्यों ने बच्चों से बातचीत की। बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में इन्फ्लुएंसर सौम्या टंडन भी उपस्थित थीं। उन्होंने विद्यालय के वातावरण, शिक्षकों के प्रयासों और विद्यार्थियों की सक्रियता की प्रशंसा की। टंडन ने कहा कि ऐसे जमीनी स्तर के प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। कल्याणपुर ब्लॉक अधिकारी ने फाउंडेशन के इस सामाजिक कार्य की सराहना की। अधिकारी ने कहा कि ऐसे अभियान सरकारी विद्यालयों के छात्रों को आवश्यक सहायता और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से यह कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ।
https://ift.tt/nwaBvq3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply