DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ठंड से पहले लखनऊ प्रशासन अलर्ट:डीएम विशाख जी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं पाईं संतोषजनक

शीत ऋतु और संभावित शीतलहर को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सोमवार रात जिलाधिकारी विशाख जी ने शहर के प्रमुख रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चकबस्त, नबीउल्लाह रोड और निशातगंज स्थित रैन बसेरों में साफ-सफाई से लेकर ठहरने, कंबल, पेयजल और अलाव तक की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। चकबस्त रैन बसेरे में साफ-सफाई और अलाव की व्यवस्था जिलाधिकारी ने सबसे पहले चकबस्त स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। यहां रैन बसेरे में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई। ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ गरम पानी की सुविधा भी उपलब्ध थी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शीतकाल के दौरान इन व्यवस्थाओं को नियमित रूप से बनाए रखा जाए, ताकि आश्रित व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। नबीउल्लाह रोड रैन बसेरे में 40 बेड की सुविधा नबीउल्लाह रोड स्थित रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान केयर टेकर ने बताया कि यहां दो ब्लॉक में कुल 40 बेड की क्षमता है। फिलहाल रैन बसेरे में लगभग 28 लोग ठहरे हुए हैं। पुरुषों और महिलाओं के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। निरीक्षण में यहां भी साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी ने नगर निगम के जोनल अधिकारी को निर्देश दिए कि मुख्य सड़क पर निःशुल्क शेल्टर होम का साइन बोर्ड लगवाया जाए, ताकि जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरा खोजने में आसानी हो। निशातगंज रैन बसेरे में 75 बेड, गीजर और अलाव की सुविधा निशातगंज स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी को बताया गया कि यहां दो तल पर कुल 75 बेड की क्षमता है। वर्तमान में लगभग 48 लोग यहां आश्रय लिए हुए हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में साफ-सफाई के साथ शौचालयों में गीजर और परिसर में अलाव की व्यवस्था भी पाई गई, जिससे ठंड में ठहरने वालों को राहत मिल रही है। शीतलहर को देखते हुए सतत निगरानी के निर्देश जिलाधिकारी विशाख जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के मद्देनजर रैन बसेरों में कंबलों की पर्याप्त उपलब्धता हर समय सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शीतकाल के दौरान आश्रित व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी जरूरी है। निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर निगम के मुख्य अभियंता, जोनल अधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सभी को निर्देश दिए गए कि ठंड के मौसम में रैन बसेरों की व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।


https://ift.tt/l3T9v8V

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *